माला मिश्रा
हिपमत डटकम
बिराटनगर ,मंसिर २१।
नेपाल फैनक्यान समाज का कार्यालय का उद्घाटन खाध प्रविधि गुणस्तर विभाग के अनुसन्धान अधिकृत ईश्वर सुबेदी सहित अतिथितियों ने फीता काटकर किया । मंगलबार को बिराटनगर के शान्ति चौक स्थित फैनक्यान कार्यालय उद्घाटन समारोह में में संस्था का अध्यक्ष बिपिन कुमार झा ने संस्था के संबंध में प्रकाश डाला । एनसीडीए का अध्यक्ष कुमार ख़ातिवाड़ा, पिडान का अध्यक्ष बिपुल दास ,एनसीडीए का महासचिव हरिमोहन श्रेष्ठ, मनोज झा, मनोज मिश्र , अमित झा , मिल्टन शर्मा , लक्ष्मी तिमसिना , देशबंधु ढकाल के अलावा संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव , महासचिव जयराम यादव , सचिव पंकज साह , कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव , सह सचिव प्रह्लाद कामत सदस्य क्रमशः चंद्रकिशोर राजवंशी , अनुराग कर्ण ,राहुल मंडल , नवराज भटराई , दुर्गेश कुमार व सलाहकार के एल दास , रबिन्द्र कोइराला व अन्य लोग मौजूद थे ।